RPH Editorial Board
<p>"प्रस्तुत पुस्तक दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड DSSSB द्वारा आयोजित ‘शारीरिक शिक्षा शिक्षक’ भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। परीक्षा की नवीनतम पद्धति पर आधारित यह पुस्तक इस परीक्षा के लिए अति-उपयोगी है। पुस्तक में प्रस्तुत पर्याप्त पठन-सामग्री के साथ पिछले वर्ष का प्रश्न-पत्र भी हल सहित दिया गया है। कुछ चुने हुए प्रश्नों के उत्तर व्याख्यात्मक रूप में भी उपलब्ध करवाए गए हैं।</p><p>पुस्तक में क्रमवार अध्यायों में संयोजित सरल पठन-सामग्री तथा प्रत्येक अध्याय के अंत में विषय पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पर्याप्त मात्रा में दिए गए हैं। इस प्रकार क्रमिक अध्ययन तथा निरंतर अभ्यास के द्वारा परीक्षार्थियों का ज्ञान तथा परीक्षा-कौशल अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँच सकेगा और परीक्षा में उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा। पुस्तक में उपलब्ध विशेष पठन एवं अभ्यास-सामग्री जहाँ परीक्षार्थियों के लिए ‘गागर में सागर’ सिद्ध होगी वहीं उनकी अपनी बौद्धिक क्षमता तथा अभ्यास उन्हें शारीरिक शिक्षक के रूप में एक सफल जीवन-वृत्ति प्रदान करने का मार्ग सुनिश्चित करेंगे।</p><p>पुस्तक में निम्न विषयों पर पर्याप्त पठन-सामग्री एवं प्रश्नोत्तर MCQs)करवाए गए हैंः</p><p>• सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति • अंकगणित एवं संख्यात्मक अभियोग्यता • English Language and Comprehension • हिन्दी भाषा • सामान्य सचेतता • शारीरिक शिक्षा।"</p><div><br></div>