no information available
इस उत्कृष्ट पुस्तक ‘सामान्य ज्ञान For All-2023’ की रचना स्कूल-कालेजों के विद्यार्थियों एवं उन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रख कर की गई है, जोकि UPSC, SSC, बैंक, रेलवे, RBI, LIC, GIC, Army, B.Ed., JBT/NTT तथा विभिन्न शिक्षण एवं अन्य संस्थानों द्वारा आयोजित की जाती हैं। यह सर्वविदित है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु सामान्य ज्ञान अति-महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, अतः पुस्तक का मुख्य उद्देश्य इस व्यापक विषय को एक क्रमबद्ध, संक्षिप्त एवं पाठक.मित्रवत् रूप में प्रस्तुत करना है जिससे कि पाठक सामान्य ज्ञान के विभिन्न प्रसंगों को सरलता व शीघ्रता से समझ सकें एवं स्मरण रख सकें। पुस्तक ज्ञान-विज्ञान के प्रायः सभी विषयों एवं प्रसंगों की एक इंद्रधनुषी झलक प्रस्तुत करती है। इसमें विभिन्न विषयों पर विषयानुसार एवं क्रमबद्ध रूप में जानकारी प्रस्तुत की गई है, जैसे — इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, रक्षा एवं भारत की सामान्य जानकारी, खेल, पुरस्कार एवं सम्मान आदि। पुस्तक अवश्य ही सभी जिज्ञासु विद्यार्थियों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिये ‘गागर में सागर’ समान उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक का समुचित अध्ययन एवं उपयोग अवश्य ही पाठकों को उनकी प्रतियोगी-परीक्षाओं में सफल बनाने में सहयोगी बनेगा।