no information available
प्रस्तुत पुस्तक ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (Child Development and Pedagogy) की रचना CTET/STETs एवं अन्य शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर की गई है। पुस्तक B.Ed, B.El.Ed एवं JBT/NTT प्रवेश परीक्षा के लिए भी समान रूप में उपयोगी है। पुस्तक में यह प्रयास किया गया है कि पाठकांे को इस विषय का ऐसा परिचय करवाया जाए कि उन्हें इस विषय का अपेक्षित ज्ञान सुगमता से प्राप्त हो सके एवं भाषा ऐसी सरल हो जिसे पाठक आसानी से समझ सकें। पुस्तक की प्रमुख विशेषताएंः • पुस्तक में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के महत्त्वपूर्ण सिद्धांतों, अवधारणाओं व अन्य संबंधित महत्त्वपूर्ण विषयों पर सरल एवं सुबोध जानकारी प्रस्तुत की गई है। • इसी प्रकार समावेशी शिक्षा और विशेष समझ वाले बच्चों से संबंधित अवधारणा, अधिगम और शिक्षा-शास्त्र तथा विविध विषयों का उचित समावेश है। • पाठकों की जानकारी एवं परीक्षा की तैयारी के परीक्षण हेतु प्रत्येक खंड में अभ्यास प्रश्नोत्तरों का संकलन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा रहे प्रश्नों को ध्यान में रखकर किया गया है। • पुस्तक के अंत में विषय.आधारित शब्दावली के बहु.उपयोगी पृष्ठ भी जोड़े गए हैं। आशा है, यह पुस्तक अवश्य ही जिज्ञासु पाठकों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए ‘गागर में सागर’ समान सिद्ध होगी।