no information available
प्रस्तुत पुस्तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित ‘फॉरेस्ट गार्ड’ भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। परीक्षा की आधुनिक पद्धति पर आधारित यह पुस्तक इस परीक्षा के लिए अति-उपयोगी है। पुस्तक में सुनियोजित अध्यायों में संयोजित विशेष पठन-सामग्री तथा अनेक बहु-विकल्पीय प्रश्न हल-सहित दिए गए हैं। आपकी बेहतर जानकारी के लिए पुस्तक में महत्त्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित मॉडल पेपर भी हल सहित सम्मिलित किया गया है। इससे आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति तथा उन्हें सरलता से हल करने की विधियों से भली-भाँति परिचित हो सकेंगे और आगामी परीक्षा में स्वयं को सफलतापूर्वक प्रस्तुत कर सकेंगे। पुस्तक में परीक्षा से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण विषयों पर पर्याप्त पठन एवं अभ्यास-सामग्री उपलब्ध करवायी गई है जिसकी रचना विषय-विशेषज्ञों द्वारा की गई है। पुस्तक में वर्णित पठन-सामग्री से आपको पर्याप्त मौलिक जानकारी प्राप्त होगी जिसके आधार पर आप अधिक से अधिक प्रश्न हल करने में सक्षम होंगे। पुस्तक में प्रस्तुत प्रचुर अभ्यास-प्रश्नोत्तरों के समुचित अभ्यास द्वारा आप अपने बुद्धि-कौशल तथा सरलता एवं तीव्र गति से प्रश्नों को हल करने की क्षमता का पर्याप्त विकास कर सकेंगे। अध्ययन, अभ्यास और बुद्धिमत्ता का यह संयोजन आपकी सफलता एवं उज्जवल भविष्य का मार्ग सुनिश्चित करेगा तथा आप इस परीक्षा में एक सुयोग्य एवं सफल उम्मीदवार के रूप में उभरेंगे।