no information available
प्रस्तुत पुस्तक ‘उत्तर प्रदेश—ANM (Auxiliary Nurse Midwifery) भर्ती परीक्षा’ के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से प्रकाशित की गई है। परीक्षा की नवीनतम् पद्धति पर आधारित यह पुस्तक इस परीक्षा हेतु अति-उपयोगी है। पुस्तक की मुख्य विशेषताएँः • इस पुस्तक में पर्याप्त पठन-सामग्री एवं अभ्यास प्रश्नोत्तरों के साथ परीक्षा प्रश्न-पत्र भी हल सहित दिया गया है। • पुस्तक में ए-एन-एम- (प्रोफेशनल नॉलेज) संबंधी विस्तृत एवं उत्कृष्ट अध्ययन-सामग्री बहु-विकल्पीय प्रश्नों के साथ दी गई है। • अधिकतर अभ्यास-प्रश्न समान स्तर की पूर्व-परीक्षाओं के आधार पर सम्मिलित किये गए हैं जोकि संबंधित विषय-विशेषज्ञों द्वारा हल किये गए हैं। अनेक चुने हुए कठिन प्रश्नों के उत्तर व्याख्यात्मक रूप में भी उपलब्ध करवाए गए हैं। • पुस्तक के समुचित अध्ययन एवं अभ्यास द्वारा पाठक परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति से भली-भांति परिचित हो सकेंगे तथा परीक्षा में प्रश्नों को शीघ्रता एवं सरलता से हल करके सफलता प्राप्त कर सकेंगे। पुस्तक में प्रस्तुत उत्कृष्ट पठन एवं अभ्यास-सामग्री जहाँ आपके लिए ‘गागर में सागर’ समान उपयोगी सिद्ध होगी, वहीं इसके साथ आपके अध्ययन तथा अभ्यास का संयोजन इस परीक्षा में सफलता द्वारा आपके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग सुनिश्चित करेगा।