लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री की जीवनगाथा है जो कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की भी एक महत्वपूर्ण विभूति थे। वे महात्मा गाँधी और जवाहरलाल नेहरू के सच्चे अनुयायी थे तथा जीवनपर्यन्त उनके पदचिह्नों पर चलते रहे। अपने छोटी कद-काठी के बावजूद उन्होंने स्वयं को एक महान राजनेता सिद्ध कर दिया। उन्हें उनकी सादगी, नेतृत्व एवं निर्दोष कार्यकाल के लिये जाना जाता है। प्रधानमंत्री के रूप में उनका छोटा किंतु शानदार कार्यकाल आज भी भारत के करोड़ों लोगों को प्रेरणा देता है। पुस्तक में उनके जीवन का एक प्रेरणात्मक विवरण है कि कैसे एक गरीब परिवार का साधारण, अनाथ बालक बड़ा होकर विशाल भारत देश का प्रधानमंत्री बना और अपने चरित्र एवं नेतृत्व के ऐसे गुण दर्शाए कि भारत 1965 के भारत-पाक युद्ध के कठिनतम समय से सरलता से निकल सका और पाकिस्तान को एक कड़ा पाठ पढ़ाया।