no information available
इस अनुपम पुस्तक ‘कम्प्यूटर नॉलेज’ की रचना विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर की गई है, जोकि IBPS, SBI, Railways, LIC, GIC, SSC, ESIC, DSSSB, FCI, DMRC आदि द्वारा आयोजित की जाती हैं, जैसेकि Bank PO, Clerk, AAO, Assistant भर्ती परीक्षा तथा अन्य सभी परीक्षाएँ जहाँ कम्प्यूटर-ज्ञान चयन परीक्षा का एक महत्त्वपूर्ण अंग होता है।
पुस्तक का मुख्य उद्देश्य कम्प्यूटर ज्ञान जैसे व्यापक विषय को एक क्रमबद्ध, व्यवस्थित एवं उपयोगी रूप में प्रस्तुत करना है। पुस्तक एक सरल एवं पाठकों के अनुकूल रूप में प्रस्तुत की गई है जिससे कि पाठकों को कम्प्यूटर ज्ञान के सभी पहलुओं से भली प्रकार अवगत करवाया जा सके एवं उनकी जानकारी को अद्यतन (up-to-date) बनाया जा सके।
पुस्तक प्रायः कम्प्यूटर-संबंधी सभी ज्ञान-विधाओं के विभिन्न विषयों की महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करती है। इसके विभिन्न अध्यायों में अलग-अलग बहुपयोगी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। पाठकों को प्रतिस्पर्धा में अन्य प्रतियोगियों से आगे रखने के लिए पुस्तक में प्रत्येक अध्याय के अंत में पर्याप्त वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर भी अभ्यास हेतु उपलब्ध करवाए गए हैं जिनकी संख्या 1100 से अधिक है।
पुस्तक में डाटा संचार एवं नेटवर्किंग, इंटरनेट, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों के साथ कम्प्यूटर की समस्याएँ एवं सुरक्षा, कम्प्यूटर शब्दावली एवं शब्द संक्षेप, स्मरणीय तथ्य एवं पूर्व-परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को भी शामिल किया गया है।
पुस्तक के प्रत्येक पृष्ठ में नवीनतम कम्प्यूटर ज्ञान का कोष संचित किया गया है जो यथार्थ ही इसे ‘गागर में सागर’ सिद्ध करेगा।