"इस अनुपम पुस्तक ‘सामान्य ज्ञान—एक दृष्टि में’ की रचना विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को ध्यान में रखकर की गई है, जो कि विविध प्रवेश, चयन एवं भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।
पुस्तक का मुख्य उद्देश्य सामान्य ज्ञान जैसे व्यापक विषय को एक क्रमबद्ध एवं उपयोगी रूप में प्रस्तुत करना है। पुस्तक पूर्णतः सरल एवं पाठकों की रुचि के अनुरूप प्रस्तुत की गई है ताकि पाठकों को सामान्य ज्ञान के सभी पहलुओं से भली प्रकार अवगत करवाया जा सके तथा उनकी जानकारी को Up-do-date बनाया जा सके।
पुस्तक प्रायः सभी ज्ञान.विधाओं के विभिन्न विषयों की एक इंद्रधनुषी झलक प्रस्तुत करती है। इसमें विभिन्न विषयों पर सुनियोजित जानकारी उपलब्ध करवाई गई है, जैसे कि—शब्द संक्षेप; इतिहास की महत्त्वपूर्ण तिथियां; हमारा भारत देश; भारतीय संविधान एवं नागरिक जीवन; विश्व संस्थाएं; विश्व; प्राकृतिक भूगोल; विज्ञान परिचय; भाषाएं एवं साहित्य; कम्प्यूटर बोध; पुरस्कार एवं सम्मान; खेल-कूद आदि। पाठकों के शीघ्र-संदर्भ हेतु पुस्तक के अंत में समसामयिक गतिविधियाँ एवं व्यक्ति परिचय पर आधारित अध्याय भी जोड़ा गया है।