no information available
प्रस्तुत पुस्तक ‘सामान्य ज्ञान दिग्दर्शन’ की रचना विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर की गई है, जो कि विविध प्रवेश, चयन एवं भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।
यह पुस्तक महीनों की अथक खोज, विस्तृत योजना तथा पाठकों की अनंत सामान्य ज्ञान की आवश्यकताओं पर गहन अध्ययन का परिणाम है। सामान्य ज्ञान विषय को एक वृहदतम इंद्रधनुषी, सुव्यवस्थित एवं उपयोगी रूप में प्रस्तुत करने की चुनौती इस पुस्तक के रूप में पूर्ण हुई है।
पुस्तक में प्रायः सभी महत्वपूर्ण जानकारियां संयोजित हैं, जैसे-भारत से लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ तक, भारत के इतिहास से लेकर विश्व इतिहास तक, भारतीय भूगोल से लेकर विश्व के भूगोल तक, भारतीय राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था तथा विविध जानकारियाँ, विज्ञान, खेल-कूद, व्यक्ति-परिचय, घटनाचक्र एवं सामयिक गतिविधियाँ, आदि।
पुस्तक में ‘गागर में सागर’ समान प्रत्येक पृष्ठ में संचित नवीनतम सामान्य ज्ञान का खजाना एक जिज्ञासु पाठक को उसके चुने हुए मार्ग में सफलता की ऊँचाई पर पहुँचने के अवसर की प्राप्ति हेतु निश्चित रूप से प्रबल एवं सुयोग्य प्रतियोगी सिद्ध करेगा।