no information available
प्रस्तुत पुस्तक हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के Level-I (Class I-V: Primary Teacher) के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। परीक्षा की नवीनतम पद्धति तथा अद्यतन पाठ्यक्रम पर आधारित यह पुस्तक इस परीक्षा के लिए अति-उपयोगी है। पुस्तक में सुनियोजित अध्यायों में संयोजित विशेष पठन-सामग्री तथा प्रत्येक भाग के अंत में बहु-विकल्पीय प्रश्न हल.सहित दिए गए हैं। परीक्षार्थियों की बेहतर जानकारी के लिए पुस्तक में पूर्व वर्षों के प्रश्न-पत्र भी हल सहित सम्मिलित किये गए हैं। इस पुस्तक की मदद से परीक्षार्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति तथा उन्हें सरल रूप से हल करने की विधियों से भली-भाँति परिचित हो सकेंगे और आगामी परीक्षा में स्वयं को आत्मविश्वास सहित, सफलतापूर्वक प्रस्तुत कर सकेंगे। पुस्तक में प्रस्तुत 1000+ अभ्यास.प्रश्नोत्तरों के समुचित अभ्यास द्वारा अभ्यर्थी निस्संदेह अपने बुद्धि.कौशल तथा सरलता एवं तीव्र गति से प्रश्नों को हल करने की क्षमता का पर्याप्त विकास कर सकेंगे। अभ्यास हेतु दिए गए प्रश्नोत्तरों में अधिकतर पूर्व वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है तथा सभी प्रश्न योग्य एवं अनुभवी जनों द्वारा कुशलतापूर्वक हल किए गए हैं। पुस्तक में परीक्षा से संबंधित प्रायः सभी महत्त्वपूर्ण विषयों पर पर्याप्त पठन एवं अभ्यास-सामग्री उपलब्ध करवायी गई है जिसकी रचना संबंधित विषय के विशेषज्ञों द्वारा की गई है। पुस्तक में प्रस्तुत विशेष पठन एवं अभ्यास-सामग्री जहाँ आपके लिए ‘गागर में सागर’ समान सिद्ध होगी, वहीं इसके साथ आपके अध्ययन तथा अभ्यास का संयोजन इस परीक्षा में आपकी सफलता एवं उज्जवल भविष्य का मार्ग सुनिश्चित करेगा।