RPH Editorial Board
<p>"इस अनुपम पुस्तक ‘नवीन हिन्दी निबंध और पत्र’ की रचना विभिन्न वर्ग के पाठकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर की गई है। पुस्तक विभिन्न शैक्षिक तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अति-उपयोगी है।</p><p>निबंध तथा पत्र-लेखन एक कला है जो प्रायः गहन अध्ययन तथा अभ्यास द्वारा ही सीखी जा सकती है। पुस्तक का मुख्य उद्देश्य पाठकों में रचनात्मक प्रवृत्ति का विकास करना एवं उन्हें प्रभावी एवं सुस्पष्ट निबंध एवं पत्र लिखने के लिए प्रेरित करना है। इसमें तार्किक रूप से अनुक्रम में लिखने की कला पर विशेष बल दिया गया है।</p><p>पुस्तक में प्रायः उन सभी मुख्य विषयों तथा प्रसंगों पर निबंध सम्मिलित किये गए हैं जिनसे एक सामान्य पाठक अथवा विद्यार्थी अवगत होना चाहते हैं, जैसे-समसामयिक विषय; सामाजिक एवं राष्ट्रीय पर्व; महान व्यक्तित्व; सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक विषय; साहित्य एवं विज्ञान.संबंधी विषय। पत्र-लेखन भाग में व्यक्तिगत, व्यावसायिक, व्यवहारिक एवं आवेदन-संबंधी पत्र सम्मिलित किये गए हैं।</p><p>पुस्तक आसान एवं पाठक.मित्रवत् रूप में प्रस्तुत की गई है जिससे कि सभी प्रकार के पाठक उत्तम निबंध एवं पत्र लिखने की कला आसानी से समझ एवं सीख सकें। पुस्तक अवश्य ही जिज्ञासु विद्यार्थियों एवं अन्य पाठकों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए अति.उपयोगी सिद्ध होगी।<span style="font-size: 1rem;">"</span></p>