no information available
प्रस्तुत पुस्तक दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर्स (AO) (Preliminary Exam)’ के परीक्षार्थियों के लिए प्रकाशित की गई है। पुस्तक के गहन अध्ययन द्वारा परीक्षार्थी इस परीक्षा का सामना पूर्ण आत्म.विश्वास के साथ सफलतापूर्वक कर सकेंगे।
पुस्तक की मुख्य विशेषताएँः
• पुस्तक में पर्याप्त पठन.सामग्री एवं अभ्यास प्रश्नोत्तरों के साथ पूर्व परीक्षा प्रश्न-पत्र भी हल सहित दिए गए हैं।
• पुस्तक में विशेष पठन-सामग्री के साथ-साथ प्रत्येक अध्याय में विषय पर आधारित बहु-विकल्पीय प्रश्न पर्याप्त मात्रा में दिए गए हैं।
• पुस्तक में अधिकतर अभ्यास-प्रश्न समान स्तर की पूर्व.परीक्षाओं के आधार पर सम्मिलित किये गए हैं जोकि संबंधित विषय.विशेषज्ञों द्वारा हल किए गए हैं।
पुस्तक में प्रस्तुत उत्कृष्ट पठन एवं अभ्यास-सामग्री जहाँ आपके लिए ‘गागर में सागर’ समान उपयोगी सिद्ध होगी, वहीं इसके साथ आपके अध्ययन तथा अभ्यास का संयोजन इस परीक्षा में आपकी सफलता एवं आपके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग सुनिश्चित करेगा।