यह अनुपम पुस्तक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विशेष रूप से प्रकाशित की गई है। पुस्तक उनकी अंकगणितीय क्षमता के विकास में अति-उपयोगी सिद्ध होगी। अंकगणित प्रायः प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा का अभिन्न अंग होता है। पुस्तक में अंकगणित से जुड़े विविध विषयों का समावेश किया गया है। परीक्षा के पूर्वाभ्यास के लिए नवीनतम पद्धति पर आधारित प्रश्न भी दिए गए हैं। इससे परीक्षार्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति से भली-भांति परिचित हो सकेंगे और परीक्षा के लिए अपने-आपको पूर्ण रूप से तैयार कर सकेंगे। प्रत्येक अभ्यास खंड के साथ पाठकों के लिए उपयोगी चुने हुए प्रश्नों के व्याख्यात्मक उत्तर भी दिए गए हैं। पुस्तक में अभ्यास हेतु निम्न विषयों पर पर्याप्त सामग्री उपलब्ध करवाई गई हैः संख्याएँ, सरलीकरण, अनुपात और समानुपात, औसत, प्रतिशत, साझेदारी, साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ तथा हानि, मिश्रण, समय और काम, समय और दूरी, परम्युटेशन और कम्बिनेशन, समतलों का क्षेत्राफल, आयतन, बीजगणित, त्रिकोणमिति, लघुगणक, प्रायिकता इत्यादि।