प्रस्तुत पुस्तक ‘Quick - सामान्य ज्ञान’ की रचना स्कूल-काॅलेजों के विद्यार्थियों एवं उन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रख कर की गई है, जोकि UPSC, SSC, बैंक, रेलवे, RBI, LIC, GIC, Army, B.Ed, JBT/NTT तथा विभिन्न शिक्षण एवं अन्य संस्थानों द्वारा आयोजित की जाती हैं। यह सर्वविदित है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु सामान्य ज्ञान अति-महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, अतः पुस्तक का मुख्य उद्देश्य इस व्यापक विषय को एक क्रमबद्ध, संक्षिप्त एवं पाठक-मित्रवत् रूप में प्रस्तुत करना है जिससे कि पाठक सामान्य ज्ञान के विभिन्न प्रसंगों को सरलता व शीघ्रता से समझ सकें। पुस्तक ज्ञान-विज्ञान के प्रायः सभी विषयों एवं प्रसंगों की एक इंद्रधनुषी झलक प्रस्तुत करती है। इसमें विभिन्न विषयों पर विषयानुसार एवं क्रमबद्ध रूप में जानकारी प्रस्तुत की गई है, जैसे — इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, रक्षा, कम्प्यूटर ज्ञान, विश्व एवं भारत की सामान्य जानकारी, खेल, पुरस्कार एवं सम्मान आदि। पाठकों के शीघ्र-संदर्भ हेतु पुस्तक के आरंभ में नवीन व्यक्ति-परिचय एवं समसामयिक गतिविधियों पर आधारित विशेष अध्याय भी प्रस्तुत किया गया है।