RPH Editorial Board is a renowned team of experts specializing in competitive exam preparation. They publish comprehensive study materials and guides for judicial services, law entrance exams, and other government examinations. ... Read more Read less
"प्रस्तुत पुस्तक ‘रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) उपनिरीक्षक’ भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से प्रकाशित की गई है। परीक्षा की नवीनतम पद्धति पर आधारित इस पुस्तक में पर्याप्त पठन-सामग्री एवं अभ्यास प्रश्नोत्तरों के साथ-साथ एक माडल प्रश्न-पत्र भी हल सहित दिया गया है। अनेक चुने हुए कठिन प्रश्नों के उत्तर व्याख्यात्मक रूप में भी, हल करने की सरल विधियों के साथ, उपलब्ध करवाए गए हैं। इनके उचित अध्ययन द्वारा परीक्षार्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति से भली.भांति परिचित हो सकेंगे और परीक्षा में प्रश्नों को शीघ्रता एवं सरलता से हल करके सफलता प्राप्त कर सकेंगे।
पुस्तक में विभिन्न अध्यायों में संयोजित विशेष पठन-सामग्री तथा प्रत्येक अध्याय में विषय पर आधारित विभिन्न प्रकार के बहु-विकल्पीय प्रश्न पर्याप्त मात्रा में दिए गए हैं। पुस्तक में अधिकतर अभ्यास.प्रश्न पूर्व.परीक्षाओं के आधार पर सम्मिलित किये गए हैं। पुस्तक के समुचित अध्ययन तथा प्रश्नोत्तरों के गहन अभ्यास द्वारा परीक्षार्थियों का ज्ञान तथा बुद्धि-कौशल निस्संदेह अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँच सकेगा जिससे वे परीक्षा का सामना पूर्ण आत्म-विश्वास के साथ, सफलतापूर्वक कर सकेंगे।
पुस्तक में प्रस्तुत उत्कृष्ट पठन एवं अभ्यास-सामग्री जहाँ आपके लिए ‘गागर में सागर’ समान उपयोगी सिद्ध होगी, वहीं इसके साथ आपके अध्ययन तथा अभ्यास का संयोजन इस परीक्षा में आपकी सफलता एवं RPF/RPSF में आपके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग सुनिश्चित करेगा।"
... Read more Read less