no information available
यह पुस्तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ‘प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती परीक्षा’ के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। परीक्षा की नवीनतम पद्धति तथा अद्यतन पाठ्यक्रम पर आधारित यह पुस्तक इस परीक्षा के लिए अति-उपयोगी है। पुस्तक में प्रस्तुत टेस्ट पेपर में पर्याप्त मात्रा में प्रश्न हल सहित दिए गए हैं। पाठकों की बेहतर जानकारी के लिए कुछ चुने हुए प्रश्नों के उत्तर व्याख्यात्मक रूप में भी उपलब्ध करवाए गए हैं। इससे परीक्षार्थी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति और उन्हें हल करने की विधि से भलीभांति परिचित हो सकेंगे और आने वाली परीक्षा के लिए अपने आपको पूर्ण रूप से तैयार कर सकेंगे। पुस्तक में क्रमवार अध्यायों में संयोजित पठन-सामग्री तथा प्रत्येक अध्याय के अंत में विषय पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पर्याप्त मात्रा में दिए गए हैं। इस प्रकार क्रमिक अध्ययन तथा निरंतर अभ्यास के द्वारा परीक्षार्थियों का ज्ञान तथा कौशल अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँच सकेगा जोकि परीक्षा में उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह पुस्तक गहन अभ्यास हेतु एवं परीक्षा-पूर्व तैयारी के क्षणों में अति-उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक में पठन व अभ्यास-सामग्री को यथासंभव सरल व सुबोध रूप में प्रस्तुत किया गया है जिससे पाठकों को इससे पढ़ने, समझने, स्मरण व अभ्यास करने में अत्यधिक सुगमता रहेगी और पुस्तक उन्हें ‘गागर में सागर’ समान प्रतीत होगी।