The Biography of Chandra Shekhar Azad is the life sketch of a great revolutionary freedom fighter who was among the first few who attained martyrdom by sacrificing their lives for the independence of India from the British rule. Though they themselves could not see India free from foreign rule in their own lifetime but their supreme sacrifice paved the way for millions of Indian behind them to breathe in the freedom from British rule and years of slavery.
Chandra Shekhar Azad was popularly known as ‘Azad’. This was the most worthy title for him as he proved this in the spirit and deed of it by living Azad (free) thoughout his life and dying Azad (free). He was the mentor of many other great revolutionaries like Bhagat Singh, Sukhdev and Rajguru who sacrificed their lives for the great cause of freedom of India.
The inside pages consist of an inspiring account of his life how a humble boy of a poor brahmin rose to become a great revolutionary leader and freedom fighter. His supreme sacrifice still inspires millions of Indians after him. His contribution in the freedom struggle of India is unparalleled and his martyrdom was of the highest order in the history of India.
The Biography of Lala Lajpat Rai is the life sketch of the great freedom fighter who was among the first few who sacrificed their lives for the independence of India from the British rule. It was not in their destiny to see India free in their lifetime yet their supreme sacrifice paved the way for millions of Indians after them to breathe in the freedom from foreign rule. Lala Lajpat Rai was popularly known as ‘Punjab Kesari’. It was a worthy title and he truly proved it by taking lathi-blows on his chest. Even after being severely injured he continued his protest and struggle against the British. The inside pages consist of an elevating account of his life how a humble boy of an ordinary school teacher’s family rose to become a renowned lawyer, social worker and freedom fighter to be reckoned with the top leaders like Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru and Madan Mohan Malaviya and whose supreme sacrifice inspired the kind of Bhagat Singh and Chandra Shekhar Azad to take revenge from the British and attain martyrdom themself.
-sheets-userformat="{"2":12477,"3":{"1":0,"3":1},"5":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"6":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"7":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"8":{"1":[{"1":2,"2":0,"5":{"1":2,"2":0}},{"1":0,"2":0,"3":3},{"1":1,"2":0,"4":1}]},"10":1,"15":"Calibri","16":11}" style="font-size: 11pt; font-family: Calibri, Arial;">The biography of Rani Lakshmibai is the life story of an Indian woman who set a unique example of heroism, bravery, patriotism and sacrifice in the minds of all Indians and the people of the world in the young age of just 22 years.
The Biography of Chhatrapati Shivaji is the saga of a great warrior of Indian history. His courage, confidence and valour was as great and strong as the many monumental forts he build, conquered and ruled. The inside pages contain an interesting and exploring account of how a child brought up without any paternal support, without any formal education and training, rose to become one of the greatest warrior and the king of the Maratha kingdom.
The Biography of Dr. C.V. Raman is the life sketch of the most illustrious son of India who contributed immensely for the advancement of science in our country and the world. The inside pages consist of an exploring account of the life of a village boy who through his self-determination and burning desire to discover his passion went on studying and experimenting on his own and rose to become the first Indian and even the first Asian Scientist to win a Nobel Prize and secured his place among the legendary scientists of the world who founded the very basics of modern science.
यह पुस्तक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का संक्षिप्त जीवन चित्रण प्रस्तुत करती है। स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान के विषय में उन्हें किसी व्याख्या की आवश्यकता नहीं है। पुस्तक में इस बात पर बल दिया गया है कि बाल गंगाधर तिलक ने अपने देशवासियों को किस प्रकार उनकी गुलामी के प्रति जागृत किया। यह पुस्तक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के कार्यों, कृतियों, संघर्ष, व्यक्तित्व और दार्शनिक विचारों के विविध रूपों पर भी पर्याप्त प्रकाश डालती है। हमें आशा है कि यह पुस्तक विद्यार्थियों और शिक्षार्थियों के लिए बाल गंगाधर तिलक जो एक महान स्वतंत्रता सेनानी और हिन्दू राष्ट्रवाद के जनक थे को समझने में आनंदपूर्ण एवं सहायक सिद्ध होगी।
चन्द्रशेखर आजाद की जीवनी एक महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी की जीवनगाथा है जो कि प्रथम ऐसे कुछ लोगों में से एक थे जो ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी के लिए शहीद हो गए थे। यद्यपि वे स्वयं शहीद हो गए और अपने जीवन काल में भारत को विदेशी शासन से स्वतंत्र नहीं देख पाए परन्तु उनका सर्वोच्च बलिदान करोड़ों भारतीयों के स्वतंत्र भारत में साँस लेने के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ। अन्दर के पृष्ठों में उनके जीवन की प्रेरक गाथा समाहित है कि कैसे एक गरीब ब्राह्मण का साधारण पुत्र आगे चलकर एक महान क्रांतिकारी नेता तथा स्वतंत्रता सेनानी बना। उनका सर्वोच्च बलिदान आज भी लाखों लोगों को प्रेरणा से भर देता है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अतुलनीय है तथा उनका बलिदान भारत के इतिहास में सर्वोच्च कोटि का है।
मोहनदास करमचन्द गाँधी 19वीं शताब्दी के सबसे सम्माननीय आध्यात्मिक एवं राजनैतिक नेताओं में से एक थे। भारत की जनता को ब्रिटिश शासन से मुक्ति दिलाने के लिए गाँधीजी ने अहिंसापूर्ण संघर्ष का रास्ता अपनाया। उन्हें भारत की जनता द्वारा राष्ट्रपिता कहकर सम्मान दिया जाता है। इस छोटी-सी पुस्तक में हमने पाठकों के समक्ष गाँधीजी के चिन्तन की प्रमुख प्रवृत्तियों तथा उनके अन्तिम निष्कर्षों को प्रस्तुत करने का भरसक प्रयत्न किया है। जहाँ तक संभव हुआ है हमने गाँधीजी के विचारों को उनके शब्दों में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। यह पुस्तक गाँधीजी के विषय में कोई नीरस विश्लेषण नहीं है। यह उन वर्षों की संपूर्ण जीवनी नहीं है, यह वह सार है जिसका अन्वेषण किया गया है तथा जो महज तथ्य और व्याख्या नहीं है। प्रस्तुति सामान्यतः क्रमागत नहीं है क्योंकि उनके चिन्तन एवं अनुभवों को विभिन्न अध्यायों एवं विषयों में विभक्त किया गया है। अपने एवं अपने समाज के अन्दर मूलभूत बदलाव लाकर ही हम शान्तिपूर्ण एवं न्यायपूर्ण समाज का निर्माण करने में समर्थ होंगे। हमें गाँधीजी के सन्देश को समझकर, उसका अर्थ जानकर, उसका अनुसरण करना चाहिए।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन के विषय में हम बहुत - सी बातें जानते हैं। उनके विषय में अनेक ऐसे रहस्य भी हैं जिन्हें हम नहीं जानते हैं। इस पुस्तक में उनके जीवन के सभी पहलुओं जैसे कि जन्म, परिवार, शिक्षा, स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान, उनका दर्शन तथा उनके रहस्यमय तरीके से गायब होने एवं उनकी मृत्यु से संबंधित रहस्य को भी शामिल किया गया है। ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध संघर्ष के लिए भारत के अन्दर एवं बाहर सेना संगठित करने वाले वे पहले भारतीय थे। जापान एवं जर्मनी के साथ उनके संबंधों के विषय में भी इस पुस्तक में वर्णन किया गया है। पुस्तक में उनके पत्रों एवं भाषणों के कुछ अंशों को भी शामिल किया गया है। इसमें यह भी वर्णन किया गया है कि कैसे स्वतंत्रतापूर्व भारत में एक अन्तर्मुखी बालक अंततः सर्वाधिक ऊर्जावान एवं क्रांतिकारी नेता बनकर उभरा था।
यह पुस्तक मदर टेरेसा की मान्यताओं, उनके प्रख्यात मानवीय कार्यों और विश्व के सर्वाधिक निर्धन लोगों के बीच रहने एवं कार्य करने की उनकी भावना का उत्कृष्ट अवलोकन करवाती है। इस जीवनी में पाठक एग्नेस गोंझा बोजाझिउ को उनके साधारण मेसिडोनियन जन्म से लेकर एक विश्वप्रसिद्ध व्यक्तित्व ‘मदर टेरेसा’ बनने तक उचित विस्तार में जानेंगे। वह नन, जिसने कलकत्ता के अनेक बीमार और मृतप्रायः लोगों की सेवा की और अपनी मिशनरीज आॅफ चैरिटी की संपूर्ण विश्व में स्थापना की, के छोटी आयु में ही लिये जाने वाले विलक्षण दृढ़ संकल्प के विषय में जानेंगे। यह पुस्तक पढ़कर पाठक यह विचार करने पर बाध्य होंगे कि मदर टेरेसा को ‘संत’ की उपाधि प्राप्त होना महज संयोग नहीं था बल्कि वे सर्वथा इसके योग्य थीं। मदर टेरेसा एक साधारण घरेलू लड़की के सांसारिक जीवन से ऊपर उठकर एक संत, जो प्रायः गरीबों, बीमारों और मृतप्रायः लोगों के लिये साक्षात् ईश्वर का रूप थीं, के रूप में उभरी थीं। यह जीवनी दर्शाती है कि उन्होंने कैसे अपना संपूर्ण घरेलू सुखमय जीवन त्यागकर मानवता की सेवा के लिए अर्पण कर दिया। जब उनके इन कार्यों से उन्हें प्रसिद्धि और पुरस्कार मिले तो उन्होंने उन्हें भी अपने मानवीय सेवा कार्यों को और आगे बढ़ाने में लगा दिया। इस पुस्तक को पढ़कर यदि आपके हृदय में किसी भी एक जरूरतमंद की मदद करने की भावना जाग्रत होती है तो इस पुस्तक की रचना सार्थक होगी।